क्या लिखूँ
कुछ जीत लिखू या हार लिखूँ
या दिल का सारा प्यार लिखूँ
कुछ अपनो के ज़ाज़बात लिखू या सापनो की सौगात लिखूँ
मै खिलता सुरज आज लिखू या चेहरा चाँद गुलाब लिखूँ
वो डूबते सुरज को देखूँ या उगते फूल की सान्स लिखूँ
वो पल मे बीते साल लिखू या सादियो लम्बी रात लिखूँ
मै तुमको अपने पास लिखू या दूरी का ऐहसास लिखूँ
मै अन्धे के दिन मै झाँकू या आँन्खो की मै रात लिखूँ
मीरा की पायल को सुन लुँ या गौतम की मुस्कान लिखूँ
बचपन मे बच्चौ से खेलूँ या जीवन की ढलती शाम लिखूँ
सागर सा गहरा हो जाॐ या अम्बर का विस्तार लिखूँ
वो पहली -पाहली प्यास लिखूँ या निश्छल पहला प्यार लिखूँ
सावन कि बारिश मेँ भीगूँ या आन्खो की मै बरसात लिखूँ
गीता का अॅजुन हो जाॐ या लकां रावन राम लिखूँ
मै हिन्दू मुस्लिम हो जाॐ या बेबस ईन्सान लिखूँ
मै ऎक ही मजहब को जी लुँ
या मजहब की आन्खे चार लिखूँ
कुछ जीत लिखू या हार लिखूँ
या दिल का सारा प्यार लिखूँ
जाने अनजाने
शनिवार, 6 दिसंबर 2008
शुक्रवार, 28 नवंबर 2008
बनना नही भगवान
मैने सोचा था कि इक रोज मेरी भी बुत बने
मैं किसी मंदिर में रहूं लोग मेरे दर को चूमें
मैं जो हर बुत से कभी मांग कर पाया ही नहीं
दे दूं हर वो चीज कि सभी लोग खुशी से झूमें
मगर मैं आज बुत हूं मेरे पास लोग आते हैं
न जाने कैसी-कैसी फरियाद मेरे दर पर वो फरमाते हैं
अब समझा हूं कि आसान कितना है किसी से मांग लेना
दर पर प्रसाद चढ़ाकर बड़ा वरदान लेना
भिखारी बन कर मैं गुजार लूंगा जिंदगी अपनी
बहुत मुश्किल है मेरे दोस्त यहां भगवान बनना
( अतुल राय की खालिस बकैती )
www.renukoot.blogspot.com
मैं किसी मंदिर में रहूं लोग मेरे दर को चूमें
मैं जो हर बुत से कभी मांग कर पाया ही नहीं
दे दूं हर वो चीज कि सभी लोग खुशी से झूमें
मगर मैं आज बुत हूं मेरे पास लोग आते हैं
न जाने कैसी-कैसी फरियाद मेरे दर पर वो फरमाते हैं
अब समझा हूं कि आसान कितना है किसी से मांग लेना
दर पर प्रसाद चढ़ाकर बड़ा वरदान लेना
भिखारी बन कर मैं गुजार लूंगा जिंदगी अपनी
बहुत मुश्किल है मेरे दोस्त यहां भगवान बनना
( अतुल राय की खालिस बकैती )
www.renukoot.blogspot.com
सोमवार, 13 अक्तूबर 2008
आख़िर कब तक
मौत की राजनीती ये आजकल हमारे देश के नेताओ की पहचान बन गई है ...पहले तो धर्म ,जातिवाद क्षेत्रवाद की राजनीती करते थे... अब तो ये हमारे खून की राजनीती करने लगे है... लोकतंत्र का सही मायने क्या है जिनहोने देश की आजादी के लिए इतनी बरी कुर्बानिया दी है... क्या आज उनकी आत्मा , आज की इस घिनोनी राजनीती से तर्त्प्ता होगा हमारे देश को जन्म हुई साठ साल हो गए , आजादी से पहले देखा जाए... तो राजनीती देश के लिए करते थे... वे जब घरों से निकलते थे तो ये कहकर की भारत माँ के लिए अपने को सहीद कर देगे लेकिन गद्दारी नही करेंगे जिएगे देश के लिए मरेंगे देश के लिए ....लेकिन आज के नेता तो घरो से ये कहकर निकलते है की भारत माँ को नोच नोच कर खायेंगे चाहे देश रहे या न रहे .जब तक हमारे देश का नेतृत्व युवाओ के हाथ में नही होगा तो इस देश का यही होगा जिस देश के पास स्वाभिमान नही ,जिसके पास शौर्य नही उस देश का भला क्या होगा ..दिल्ली में बैठी अंधी और बहरी सरकार सिर्फ़ मुह टुकुर टुकुर देखते रहती है ....क्या कारण है आज युवाओ के हाथो में कलम के बजाय एके ४७ है... क्या कारन है नक्स्ल्व्बाद का
आखिर कब तक.....................
आखिर कब तक.....................
आख़िर कब तक
कौन हूँ??
इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ.
सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ.
जो ना समझ सके, उनके लिये "कौन".
जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ.
दुनिया कि नज़रों में, जाने क्युं चुभा सा.
सबसे नशीला और बदनाम शराब हूँ.
सर उठा के देखो, वो देख रहा है तुमको.
जिसको न देखा उसने, वो चमकता आफ़ताब हूँ.
आँखों से देखोगे, तो खुश मुझे पाओगे.
दिल से पूछोगे, तो दर्द का सैलाब हू
SATISH MISHRA (JAAANE ANJAANE)
-------------------------------------------------
इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ.
सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ.
जो ना समझ सके, उनके लिये "कौन".
जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ.
दुनिया कि नज़रों में, जाने क्युं चुभा सा.
सबसे नशीला और बदनाम शराब हूँ.
सर उठा के देखो, वो देख रहा है तुमको.
जिसको न देखा उसने, वो चमकता आफ़ताब हूँ.
आँखों से देखोगे, तो खुश मुझे पाओगे.
दिल से पूछोगे, तो दर्द का सैलाब हू
SATISH MISHRA (JAAANE ANJAANE)
-------------------------------------------------
रविवार, 12 अक्तूबर 2008
रिंकी और रिंकू दोनो के साथ
पिछले कुछ दिनों से मैं बहुत परेशान हूं…दुनिया भर में आर्थिक तंगी है...बावजूद इसके हमारी सरकार सबके लिए कुछ न कुछ कर रही है....पर मेरे लिए कुछ हो ही नहीं रहा है....वैसे मुझे इस बात की तकलीफ कम है कि मेरे लिए कुछ नहीं हो रहा है...इस बात का गम ज्यादा कि दूसरों पर मेहरबानी होती जा रही है....छठे वेतन आयोग की सिफारिशे लागू कर दी गईं....कर्मचारियों के लिए दिवाली के बोनस का ऐलान हो रहा है....क्रीमीलेयर की सीमा भी बढ़ा दी गई....रिजर्वेशन कोटे की सीटों को खाली रखने का फरमान लागू हो गया....लेकिन इनमे से किसी दायरे में मैं नहीं आता..सो मैं तो अपने आपको ठगा सा ही महसूस कर रहा हूं....
लेकिन पिछले एक हफ्ते से मैं काफी खुश हूं..देर से ही सही सरकार को हमारी सुध आ गई...और कुछ दया दृष्टि हम पर भी होने वाली है....हांलाकि अभी इन खुशखबरियों पर कुछ जलने वाले लोगों को ऐतराज है...लेकिन साथ देने वालों के रुख से तो लग रहा है कि अंत में खुशखबरी मिल ही जाएगी....अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी खबर है जिसने मुझे इतना खुश कर दिया कि मुझे दूसरों की खुशी से भी जलन नहीं हो रही है....तो सुनिए...
सरकार अब कानून बनाने जा रही है...जिसके तहत हम असली आजादी पा सकेंगे...मतलब कि अब हम ' रिंकी और रिंकू ' दोनो के साथ कानूनन रह सकते हैं... इशारा तो आप समझ ही गए होंगे...विस्तार से बताता हूं...पहली खबर है समलैंगिकता को मान्यता देने की....यानि 'रिंकू' अब मेरे साथ रह सकता है...बिना किसी संकोच के...मामले पर बहस शुरु हो गई है...लेकिन कुछ लोग अभी भी इसके विरोध में लगे हैं.. उनको हमारी खुशी देखी नही जा रही है...उनको क्या मालूम साथ रहने का सुख....लेकिन गलती उनकी नहीं है...उम्र का तकाजा है....साठ के बाद इंसान सठिया ही जाता है...हम लोगों को उनकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए...जेनरेशन गैप तो होता ही है...समझाबुझा लिया जाएगा...एक झटके में इतने बड़े झटके से तो इंसान झटक ही जाता है....लेकिन हम आशन्वित हैं...आखिर कुछ नई सोच के लोगों ने हमारा झंडा जो थाम रखा है...हमें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि रामदौस जी अबकी तो जंग जीत ही जाएंगे...हम जैसे लाखों लोगं की दुआएं उनके साथ हैं....वैसे हम लोगों के जंग जीतने की एक वजह यह भी है कि इसका विरोध करने वालो के पास कोई आधार नहीं है...भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आधार बनाकर कब तक लड़ेंगे...अरे भाई...मॉर्डनाइजेशन भी कोई चीज होती है कि नहीं....दुनिया तरक्की कर रही है...और आप संस्कृति का रोना रो रहे हैं....अरे इसको लागू तो करिए धीरे-धीरे यही आपकी संस्कृति हो जाएगी....और इसमें गलती तो हम लोगों की है नहीं.. इसको बढ़ावा तो आप ही लोगों ने दिया है...घर से लेकर बाहर तक, जहां गए...लड़को को लड़कों के साथ रख दिया...लड़कियों को लड़कियों के साथ रख दिया...ऐसे मौके पर भावनाएं जागी और तोड़ गईं सारे बंधन ...पहले कुछ झिझक तो जरुर हुई, लेकिन अब तो आदत बन गई है औऱ मजबूरी भी....अब आप रोक लगाने की बात करोगो तो बगावत तो करुंगा ही....तभी थोड़ी सी समझदारी दिखाए होते ...और लड़के – लड़की में भेद ना किए होते ...तो यह दिन देखना ही क्यों पड़ता...अब तो भईया हम नहीं मानेगें...अंबुमणि जी बेस्ट ऑफ लक.....
अब बताते हैं आपको दूसरी खुशखबरी....जो बहुत खास है...और हमारी आजादी की तरफ बढ़ा एक और कदम....एक ऐसा कानून बनने जा रहा है...जो हमें वास्तव में सारे बंधनों से आजाद कर देगा और हम गर्व से कह सकेगें 'मेरी मर्जी'....मैं चाहे ये करुं...मैं चाहे वो करुं....मेरी मर्जी....न समाज का बंधन...न कानून का बंधन...न पंडित...न कोर्ट...न कचहरी...न पुलिस...न थाना...सबसे आजाद....किसी के साथ रहो...'पिंकी के साथ या रिंकी के साथ'....सरकार को कोई वास्ता नहीं...विवाह जैसे बोरियत भरे रस्म से भी आजादी ...और बिना मतलब के होने वाले खर्चों से भी आजादी...लेकिन दुश्मनों की कोई कमी तो होती नहीं है...सो हमारी यह खुशी भी उनको बर्दाश्त नहीं हो सकी...करने लगे मीन मेख....फिर वही संस्कृति और सभ्यता का रोना....अरे मार्डन बनो भाई मार्डन....कुछ देश तो इतने मार्डन हैं कि उनकी आधी आबादी ही हम जैसों की उपज है....न मां का पता ....न बाप का ठिकाना....जब जिसे चाहा मां बना लिया ...जिसे चाहा बाप कह दिया....इसको कहते हैं एकता...सारा देश अपना है ...और हम सारे देश के हैं.....लेकिन विरोधियों का हमें कोई डर नहीं है....विरोधी है, विरोध करना उनका अधिकार है....यहां तो हमको शिकायत महाराष्ट्र सरकार से है...मंजूरी तो दे दी...लेकिन छोड़ दिया थोड़ा सा नुख्स...कह दिया पर्याप्त समय तक साथ रहने वालों को ही मान्यता है...अब पर्याप्त क्या होता है भाई....हर इंसान के लिए पर्याप्त की परिभाषा अलग अलग है...सबकी अपनी-अपनी क्षमता है...अपनी –अपनी सोच है...और जिंदगी में सब कुछ हमारी सोच ही डिसाइड कराती है....अब कुछ लोग अपनी एक ही जिंदगी से त्रस्त हैं...बिचारे समझ ही में नहीं आ रहा है...कि जी रहे हैं कि मर रहे हैं...और एक मैं हूं... सोचता हूं ....इसी जिंदगी में कई जिंदगियां जी लूं....कई जिंदगी जीने के लिए कई लोगों का साथ होना भी जरुरी है....और जब एक ही के साथ पर्याप्त समय बिताने लगेंगे तो कई जिंदगियों का क्या होगा...और ऊपर से एक और संकट है...मान जाइए एक के साथ ही कुछ लंबे अरसे तक सेटलमेंट कर भी लें ...और अचानक वो बिदक गई तो...हम कहां जाएंगे...रोक तो सकते नहीं ...न समाज का वास्ता देकर और न ही कानून का डर दिखाकर.... तो हम तो आ गए सड़क पर...लंबा समय जब एक ही के साथ गुजार लेंगे ....और हो जाएंगे उम्र दराज..तो इस ढ़ांचे को घास कौन डालेगा....तो मेरा तो यही सुझाव है कि इसमें थोड़ी सी फ्लैक्सीविलिटी की जरुरत है.....
लेकिन कुल मिलाकर मैं खुश हूं....और सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि और उनको मुबारकबाद जो एक साथ रहना चाहते हैं ' रिंकी और रिंकी के साथ'
अतुल कुमार राय " ख़ालिस बकैती "
लेकिन पिछले एक हफ्ते से मैं काफी खुश हूं..देर से ही सही सरकार को हमारी सुध आ गई...और कुछ दया दृष्टि हम पर भी होने वाली है....हांलाकि अभी इन खुशखबरियों पर कुछ जलने वाले लोगों को ऐतराज है...लेकिन साथ देने वालों के रुख से तो लग रहा है कि अंत में खुशखबरी मिल ही जाएगी....अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी खबर है जिसने मुझे इतना खुश कर दिया कि मुझे दूसरों की खुशी से भी जलन नहीं हो रही है....तो सुनिए...
सरकार अब कानून बनाने जा रही है...जिसके तहत हम असली आजादी पा सकेंगे...मतलब कि अब हम ' रिंकी और रिंकू ' दोनो के साथ कानूनन रह सकते हैं... इशारा तो आप समझ ही गए होंगे...विस्तार से बताता हूं...पहली खबर है समलैंगिकता को मान्यता देने की....यानि 'रिंकू' अब मेरे साथ रह सकता है...बिना किसी संकोच के...मामले पर बहस शुरु हो गई है...लेकिन कुछ लोग अभी भी इसके विरोध में लगे हैं.. उनको हमारी खुशी देखी नही जा रही है...उनको क्या मालूम साथ रहने का सुख....लेकिन गलती उनकी नहीं है...उम्र का तकाजा है....साठ के बाद इंसान सठिया ही जाता है...हम लोगों को उनकी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए...जेनरेशन गैप तो होता ही है...समझाबुझा लिया जाएगा...एक झटके में इतने बड़े झटके से तो इंसान झटक ही जाता है....लेकिन हम आशन्वित हैं...आखिर कुछ नई सोच के लोगों ने हमारा झंडा जो थाम रखा है...हमें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि रामदौस जी अबकी तो जंग जीत ही जाएंगे...हम जैसे लाखों लोगं की दुआएं उनके साथ हैं....वैसे हम लोगों के जंग जीतने की एक वजह यह भी है कि इसका विरोध करने वालो के पास कोई आधार नहीं है...भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आधार बनाकर कब तक लड़ेंगे...अरे भाई...मॉर्डनाइजेशन भी कोई चीज होती है कि नहीं....दुनिया तरक्की कर रही है...और आप संस्कृति का रोना रो रहे हैं....अरे इसको लागू तो करिए धीरे-धीरे यही आपकी संस्कृति हो जाएगी....और इसमें गलती तो हम लोगों की है नहीं.. इसको बढ़ावा तो आप ही लोगों ने दिया है...घर से लेकर बाहर तक, जहां गए...लड़को को लड़कों के साथ रख दिया...लड़कियों को लड़कियों के साथ रख दिया...ऐसे मौके पर भावनाएं जागी और तोड़ गईं सारे बंधन ...पहले कुछ झिझक तो जरुर हुई, लेकिन अब तो आदत बन गई है औऱ मजबूरी भी....अब आप रोक लगाने की बात करोगो तो बगावत तो करुंगा ही....तभी थोड़ी सी समझदारी दिखाए होते ...और लड़के – लड़की में भेद ना किए होते ...तो यह दिन देखना ही क्यों पड़ता...अब तो भईया हम नहीं मानेगें...अंबुमणि जी बेस्ट ऑफ लक.....
अब बताते हैं आपको दूसरी खुशखबरी....जो बहुत खास है...और हमारी आजादी की तरफ बढ़ा एक और कदम....एक ऐसा कानून बनने जा रहा है...जो हमें वास्तव में सारे बंधनों से आजाद कर देगा और हम गर्व से कह सकेगें 'मेरी मर्जी'....मैं चाहे ये करुं...मैं चाहे वो करुं....मेरी मर्जी....न समाज का बंधन...न कानून का बंधन...न पंडित...न कोर्ट...न कचहरी...न पुलिस...न थाना...सबसे आजाद....किसी के साथ रहो...'पिंकी के साथ या रिंकी के साथ'....सरकार को कोई वास्ता नहीं...विवाह जैसे बोरियत भरे रस्म से भी आजादी ...और बिना मतलब के होने वाले खर्चों से भी आजादी...लेकिन दुश्मनों की कोई कमी तो होती नहीं है...सो हमारी यह खुशी भी उनको बर्दाश्त नहीं हो सकी...करने लगे मीन मेख....फिर वही संस्कृति और सभ्यता का रोना....अरे मार्डन बनो भाई मार्डन....कुछ देश तो इतने मार्डन हैं कि उनकी आधी आबादी ही हम जैसों की उपज है....न मां का पता ....न बाप का ठिकाना....जब जिसे चाहा मां बना लिया ...जिसे चाहा बाप कह दिया....इसको कहते हैं एकता...सारा देश अपना है ...और हम सारे देश के हैं.....लेकिन विरोधियों का हमें कोई डर नहीं है....विरोधी है, विरोध करना उनका अधिकार है....यहां तो हमको शिकायत महाराष्ट्र सरकार से है...मंजूरी तो दे दी...लेकिन छोड़ दिया थोड़ा सा नुख्स...कह दिया पर्याप्त समय तक साथ रहने वालों को ही मान्यता है...अब पर्याप्त क्या होता है भाई....हर इंसान के लिए पर्याप्त की परिभाषा अलग अलग है...सबकी अपनी-अपनी क्षमता है...अपनी –अपनी सोच है...और जिंदगी में सब कुछ हमारी सोच ही डिसाइड कराती है....अब कुछ लोग अपनी एक ही जिंदगी से त्रस्त हैं...बिचारे समझ ही में नहीं आ रहा है...कि जी रहे हैं कि मर रहे हैं...और एक मैं हूं... सोचता हूं ....इसी जिंदगी में कई जिंदगियां जी लूं....कई जिंदगी जीने के लिए कई लोगों का साथ होना भी जरुरी है....और जब एक ही के साथ पर्याप्त समय बिताने लगेंगे तो कई जिंदगियों का क्या होगा...और ऊपर से एक और संकट है...मान जाइए एक के साथ ही कुछ लंबे अरसे तक सेटलमेंट कर भी लें ...और अचानक वो बिदक गई तो...हम कहां जाएंगे...रोक तो सकते नहीं ...न समाज का वास्ता देकर और न ही कानून का डर दिखाकर.... तो हम तो आ गए सड़क पर...लंबा समय जब एक ही के साथ गुजार लेंगे ....और हो जाएंगे उम्र दराज..तो इस ढ़ांचे को घास कौन डालेगा....तो मेरा तो यही सुझाव है कि इसमें थोड़ी सी फ्लैक्सीविलिटी की जरुरत है.....
लेकिन कुल मिलाकर मैं खुश हूं....और सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि और उनको मुबारकबाद जो एक साथ रहना चाहते हैं ' रिंकी और रिंकी के साथ'
अतुल कुमार राय " ख़ालिस बकैती "
शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2008
मेरा पहला ब्लॉग
जिस तरीके से कोई अच्छा काम भगवान का नाम लेकर शुरु किया जाता है ...उसी तरह मैं भी अपने ब्लॉग की शुरुआत कुछ बेहतर तरीके से करना चाहता हूं...मेरी कोशिश होगी ब्लॉग के जरिए कुछ अच्छा लिख पाऊं...व्यक्तिगत आक्षेप करने का मेरा कोई इरादा नहीं हैं... लेकिन मेरी कोशिश होगी तर्क के साथ अपनी बात रखूं...फिलहाल पहला दिन है...जल्द ही कुछ बेहतर विचारों के साथ लौटूंगा...ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
सदस्यता लें
संदेश (Atom)